नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष एवं चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor एक बार फिर CAA और NRC को लेकर सुर्खियों मे हैं। देशभर में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर Prashant Kishor ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भले ही कई राज्यों में CAA औप NRC का विरोध हो रहा हो लेकिन BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक मोर्चे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
JDU उपाध्यक्ष Prashant Kishor का कहना है कि भले ही कई राज्य NRC का विरोध कर रहे हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कमज़ोर विपक्षी पार्टी का मतलब ये नहीं है कि भारत में विरोध करने वाले कमज़ोर हैं।
बिहार के CM नीतीश कुमार NDA के पहले ऐसे सहयोगी हैं, जिन्होंने कहा है कि उनके राज्य में NRC लागू नहीं किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘मैं गारंटी लेता हूं कि जब तक हम शासन में हैं अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता’।
इससे पहले Prashant Kishor जेडीयू के ऐसे नेता हैं, जिन्होंने CAA को लेकर अपनी पार्टी के स्टैंड का कड़ा विरोध किया है। जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों नीतीश ने समर्थन किया तो उनका जवाब था कि उन्होंने कुछ ‘खास हालात’ के चलते ऐसा किया। किशोर ने कहा, अकेले CAA से कुछ नहीं होगा लेकिन CAA और NRC से भारत में कई दिक्कतें आ सकती हैं। इससे गरीबों को काफी नुसकान होगा।