अहमदाबाद।। भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. कोरोना के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 21 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरा भी रद्द कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐहतियात के तौर पर फिलहाल पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और नई तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा।
PM मोदी 21 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आने वाले थे. दो दिवसीय यात्रा के दौरान PM मोदी वडोदरा, अहमदाबाद और जूनागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे| इस दौरान PM मोदी केवडिया कॉलोनी स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण, वडोदरा में बीएस-6 आधारित प्लान्ट का लोकार्पण, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित यूएन मेहता हार्ट अस्पताल और गुजरात सरकार की किसानों के लिए बनाई गई दिनकर योजना प्रारंभ करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल PM मोदी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.