वर्ल्ड डेस्क. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुस के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। जहां बुधवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। खुद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी की।
इसके बाद रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शिप पर सवार हुए और ज्वेज्दा पोत निर्माण परिसर की ओर रवाना हुए। इस दौरान दोनों नेतओं के बीच थोड़ी देर गुफ्तगू भी हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ज्वेज्दा पोत निर्माण परिसर का दौरा किया और उसके प्रबंधकों एवं अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। यह रूस का सबसे बड़ा पोत निर्माण परिसर है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रूसी राष्ट्रपति भी मौजूद थे।
#WATCH: PM Modi & Russian President Vladimir Putin on board a ship on their way to Zvezda ship-building complex, Vladivostok. In a special gesture, President Putin decided to accompany PM Modi. Both leaders discussed ways to deepen cooperation in ship building. (Earlier visuals) pic.twitter.com/M3SiqKCXby
— ANI (@ANI) September 4, 2019
ज्वेज्दा यार्ड जाने से पहले दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। समाचार एजेंसी एएनआइ की ओर से जारी वीडियो में दोनों नेताओं मिलने का अंदाज बिल्कुल निराला था।
ऐसा लग रहा था कि दोनों नेताओं की दोस्ती पाकिस्तानी हुक्मरानों को यह संदेश दे रही है कि वे भारत से उलझने की कोशिश नहीं करें। इससे पहले ऐसा नजारा तब दिखाई दिया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए नेताओं से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गरमागर्म मुलाकात सुर्खियां बनी थी।