वर्ल्ड डेस्क. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत-पाकिस्तान एक ही दिन आमने सामने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे और इसके कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी UNGA को संबोधित करेंगे।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में भी यूएनजीए में भाषण दे चुके हैं। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में भाषण देंगे। विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने सितंबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी। सुषमा स्वराज का भाषण खासा चर्चित रहा था।
लिस्ट के मुताबिक 112 राज्य प्रमुख, लगभग 48 देशों के प्रमुख और 30 से अधिक विदेश मंत्री जनरल डिबेट को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 24 सितंबर की सुबह उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। ब्राजील के बाद अमेरिका स्पीकर के तौर पर दूसरा देश होगा। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में जनरल असेंबली हॉल के प्रतिष्ठित ग्रीन पोडियम से विश्व नेताओं के सामने अपना पहला भाषण दिया था।