वर्ल्ड डेस्क. अगर आप भी दुबई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपको राहत दे सकती है। दरअसल अब दुबई के सभी एयरपोर्ट पर भारतीय रुपयों का लेन देने किया जा सकेगा।
संयुक्त अरब अमीरात से मिली सूचना के मुताबिक दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीनों टर्मिनल और अल मख्तूम हवाई अड्डे पर आज से भारतीय मुद्रा स्वीकार्य की जाएगी। संयुक्त अरब अमीरात के इस फैसले के बाद से वहां की दुकानों ने भारतीय रुपये लेना शुरू कर दिया है।
दुबई में भारतीय मुद्रा के लेने-देने को स्वीकार करने के फैसले से भारतीय पर्यटकों को काफी फायदा हुआ है। पहले उन्हें रुपए को दूसरी मुद्राओं में परिवर्तित कराने के चलते बड़ी राशि देनी पड़ती थी। गल्फ न्यूज के मुताबिक, पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे, इनमें 1।22 करोड़ भारतीय थे।
भारतीय यात्रियों को पहले दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीददारी करने के लिए डॉलर, दिरहम या यूरो देना पड़ता था। बताया जाता है कि रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा है। दिसंबर 1983 में दूसरी मुद्राओं को स्वीकार किए जाने की शुरुआत हुई थी।