“पूजा और नमाज़ घर से भी की जा सकती है, अभी कोरोना से बचाव जरूरी” :सीएम योगी

न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk

एक निजी न्यूज़ चैनल (आजतक) के ई एजेंडा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि, आज देश में महामारी से लोगों को बचाना ज्यादा जरूरी है। धार्मिक पूजापाठ नमाज आदि लोग घर से भी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमने सभी धर्मगुरुओं से बात की थी। इन सारे लोगों ने कहा था कि कोरोना की इस महामारी से बचना भी है और लोगों को बचाना भी है. हम पूजा और नमाज के लिए मंदिर और मस्जिद जाते हैं, लेकिन ये हम घर में रहकर भी कर सकते हैं। आज सबकी जान बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

वहीं लखनऊ केजीएमयू में जांच किए गए 865 सैंपल में 14 मरीज कोविड 19 पॉजिटिव हैं। 14 नए मरीजों में अलीगढ़ के सात, आगरा के चार और लखनऊ तीन मरीज शामिल हैं। यूपी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2342 हो गई है। कोरोना से मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है। वहीं 654 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.