नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बेहद बेबाक तरीके से अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस Payal Rohatgi को 24 दिसबंर तक के लिए जेल भेज दिया गया है। Payal Rohatgi पर ये कार्रवाई के पीछे गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
बॉलीवुड अभिनेत्री Payal Rohatgi को 24 दिसंबर तक जेल भेज दिया गया है। बुंदी कोर्ट ने Payal Rohatgi की जमानत याचिका खारिज कर दी और 24 दिसंबर तक जेल भेज दिया। बता दें कि रविवार को Payal Rohatgi को अहमदाबाद स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया था, हालांकि, बाद में गिरफ्तार कर ली गईं।
राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरु, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और गांधी-नेहरू परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री (पोस्ट करने) के लिए अभिनेत्री के खिलाफ 10 अक्टूबर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत मामला दर्ज किया था। इससे पहले Payal Rohatgi को इस महीने की शुरूआत में एक नोटिस दिया गया था और इस संबंध में जवाब देने के लिए कहा गया था।
राजस्थान पुलिस ने सोमवार यानी आज Payal Rohatgi को एसीजेएम कोर्ट के सामने पेश किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एसीजेएम हनुमान जाट ने जमानत याचिका खारिज कर दी और पायल रोहतकी को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया। रोहतगी ने 13 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी अर्जी दी थी, मगर आज उसकी सुनवाई होनी थी। लेकर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।