New Delhi। BJP की वरिष्ठ नेता और Maharashtra की पूर्व मंत्री Pankaja Munde ने पार्टी इकाई की कोर कमेटी की बैठक में शामिल न होने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। तो वहीं Pankaja Munde ने इस पर यह बोलकर किनारा कर लिया कि उन्हें 12 दिसंबर को बीड के गोपीनाथगढ़ में होने वाले अपने भाषण की तैयारियों का काम देखना है।
अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर हर साल जनसभा करने वाली Pankaja Munde BJP की मंडल स्तर की बैठकों से भी गायब रही हैं। वह सोमवार को औरंगाबाद में हुई पार्टी की क्षेत्रीय स्तर की बैठक में भी शामिल नहीं हुईं। हालांकि प्रदेश BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी तबियत खराब होने के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो सकी।
Pankaja Munde को राजनीति में सफर
BJP की फायरब्रांड नेता पंकजा राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं। 26 जुलाई 1979 को Maharashtra के परली में जन्मी पंकजा गोपीनाथ मुंडे की पुत्री और प्रमोद महाजन की भतीजी हैं। महज 40 साल की उम्र में पंकजा ने समाजसेवा से लेकर राजनीति का अहम पड़ाव तय किया है। राजनीति में आने से पहले वे गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया करती थीं।