मुंबई ।। पाकिस्तानी पीएम ने सभी देशवासियों से 30 जून तक बेनामी खाते समेत संपत्ति की घोषणा करने का अनुरोध किया है। इमरान खान ने कहा इसके बाद में लोगों को ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम इमरान खान ने सोमवार को देश की वित्तीय स्थिति के संबंध में लोगों को विश्वास में लेने के लिए ये संबोधन दिया।
अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान ने कहा कि संस्थानों के पास संपत्ति व बेनामी खातों के बारे में सभी आंकड़े हैं। जनता को उसे सावजर्निक कर सरकार का समर्थन करना चाहिए। पीएम इमरान खान ने बताया कि पाकिस्तान तब तक एक महान राष्ट्र नहीं बन सकता जब तक कि उसके नागरिक टैक्स नहीं देते।
पाक पीएम पीएम इमरान खान ने बताया कि पाकिस्तानी सबसे कम TAX का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक चाहे तो देश करों से दस हजार अरब रुपए तक इकट्ठा कर सकता है। पीएम इमरान खान का संदेश सोमवार की सुबह मीडिया में प्रसारित किया गया।