मुंबई ।। बीते फरवरी में हुए पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान से हिंदुस्तान में आयात इस वर्ष मार्च में 92 फीसदी घट गया है। पुलवामा अटैक के पश्चात इस वर्ष 16 फरवरी को पाकिस्तान के विरूद्ध कड़ी आर्थिक कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान ने पड़ोसी देश से आयातित सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 फीसदी कर दिया था।
इस वजह से पाकिस्तान के आयात में बहुत कमी आई है। मार्च में पाकिस्तान का आयात 19.70 करोड़ रुपए (28.4 लाख डॉलर) रहा है। कॉमर्स मिनिस्ट्री से मिले आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान से बीते वर्ष मार्च में लगभग 240 करोड़ रुपए का आयात किया गया था, जिसमें इस साल काफी कमी आई है। इस वर्ष मार्च में कुल 19.70 करोड़ रुपए (28.4 लाख डॉलर) में से 8.25 करोड़ रुपए (11.9 लाख डॉलर) का कपास आयात किया गया है।
आपको बता दें कि पड़ोसी देश से मार्च महीने में मुख्य रूप से जिंस आयात किया गया। इसमें प्लास्टिक, बुने कपड़े, परिधान के सामाल, कपड़ा, मसाला, रसायन आदि प्रोडक्ट शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान पाकिस्तान से आयात 47 फीसदी घटकर 372 करोड़ रुपए (5.36 करोड़ डॉलर) रहा गया है। पुलवामा हमले का असर सिर्फ पाकिस्तान पर ही देखने को नहीं मिलता है बल्कि हिंदुस्तान को भी इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। मार्च में हिंदुस्तानी निर्यात भी लगभग 32 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद हिंदुस्तान का निर्यात 1,188 करोड़ रुपए पर आ गया है।