स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli क्रिकेट के हर फॉर्मेट में छाए हुए हैं। पिछले काफी समय से वनडे इंटरनेशनल और Test Ranking में नंबर वन चल रहे Virat Kohli को अब पाकिस्तान के बल्लेबाज से टक्कर मिल रही है। Virat Kohli अभी तक दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम भी शामिल हो गए हैं।
दरअसल, Virat Kohli जहां वनडे और टेस्ट में नंबर वन पर हैं, तो वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वें पायदान पर हैं। इस तरह Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में शामिल हैं। इस बीच सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी द्वारा जारी Test Ranking के बाद Virat Kohli के साथ इस लिस्ट में पाकिस्तान के Virat Kohli कहे जाने वाले बाबर आजम टॉप 10 में पहुंच गए हैं। इससे पहले वे वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 10 में बने हुए थे।
ऐसी है बाबर आजम की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लंबे समय से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में बाबर आजम की रैंकिंग नंबर 3 है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम की मौजूदा रैंकिंग 9 है। इस तरह अब बाबर आजम भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में शामिल होने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। Virat Kohli की स्पेशल क्लास में शामिल होकर बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा भी ये कमाल कर चुके हैं।
विराट से पहले ठोक दीं 10 ODI सेंचुरी
बाबर आजम ने Virat Kohli से कम पारियों में 10 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोकने का कमाल किया है। Virat Kohli ने जहां 80 पारियों में 10 वनडे शतक ठोके थे। वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 72 पारियों में ये कमाल कर दिखाया है। हालांकि, इस मामले में क्विंटन डिकॉक का विश्व रिकॉर्ड है, जिन्होंने 55 पारियों में 10 शतक ठोके हैं। डिकॉक के बाद हाशिम अमला का नाम आता है, जिन्होंने 57 मैचों में ये कमाल किया हुआ है।