हेल्थ डेस्क. आजकल की दुनिया में हर कोई बहुत ही आगे बढ़ चुका है। तकनीक की इस दुनिया में रोज़ कुछ ना कुछ नया और अदभुद देखने को मिलता है। आज कल के बढ़ते समय में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उतना ही आसान हमारा काम होता जा रहा है।
ऐसे ही एक नई तकनीक का इस्तेमाल ब्रिटेन में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए किया गया है। इस नई पहल की तारीफ हर जगह की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि किस तरह गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा रहा है।
दरअसल, ब्रिटेन में वेल्स के एक अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं के दर्द को कम करने की एक नई पहल शुरू की है। वहां की नेशनल हेल्थ सर्विस ने इस हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनने की सुविधा मुहैया कराई गई है। इस पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि लेबर रूम में जाने से पहले गर्भवती महिलाओं का दर्द से ध्यान हटा सके। हेडसेट कुल सात मिनट के लिए पहनाया जाता है।
इस दौरान वीआर में उन्हें उत्तर ध्रुव की लाइटिंग, समुद्र में तैरने, मंगल ग्रह पर चहलकदमी और पेंगुइन के बीच होने का एहसास कराया जाता है। इसके साथ मन को शांत रखने वाले संगीत सुनाए जाते हैं। अब इस पहल को वेल्स के सभी अस्पतालों में लागू किया जा सकता है।
बता दें कि कार्डिफ के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इस हेडसेट पर शोध भी हो चुका है। इस दौरान पाया गया कि वीआर हेडसेट पहनने के बाद गर्भवती महिला प्रसव के समय काफी शांत रही।