एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पद्मावत फिल्म पर अब राजपूतों के बाद AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी इस फिल्म के विरोध में आ चुके हैं। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने फिल्म पद्मावत का विरोध करते हुए कहा है कि यह फिल्म ‘मनहूस’ और ‘बकवास’ है। साथ ही ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे इस फिल्म को देखकर अपना समय बर्बाद न करें।
एक निजी वेबसाइट के अनुसार एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ओवैसी ने कहा कि पद्मावत मनहूस और बुरी फिल्म है, इसे न देखें, क्योंकि अल्लाह ने हमें इस दो घंटे की फिल्म को देखने के लिए नहीं बनाया है। अल्लाह ने तुम्हें जीवन में कुछ अच्छी चीजें करने के लिए बनाया है, जो कि सदियों तक याद की जाए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावत’ को सारे देश में रिलीज करने की अनुमति दे दी है और चार राज्यों में फिल्म पर लगा बैन भी हटा दिया। इसके बावजूद फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।