एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 11वें सीजन में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल पाएंगे या नहीं, इस बात का फैसला भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) की रिपोर्ट आने के बाद होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रशासकों की समिति ने बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख नीरज कुमार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए थे।
मोहम्मद शमी मामले में राजीव शुक्ला ने कहा कि, सीओए की रिपोर्ट आने तक हम इंतजार करेंगे। एसीयू की जांच के बाद ही हम आईपीएल में शमी के खेलने या नहीं खेलने पर कुछ फैसला लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई, आईपीएल से पहले ही तकरीबन 2 हफ्तों के भीतर इस जांच रिपोर्ट को पेश करेगी, इस रिपोर्ट के बाद ही शमी के आईपीएल करियर का फैसला हो पाएगा।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। हसीन जहां ने शमी पर हसीन जहां ने शमी ने पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
हसीन जहां के लगाए सभी आरोपों से शमी अब तक इंकार करते रहे हैं और लगातार यही कहते रहे हैं कि वह चाहते हैं कि उनके घर का झगड़ा घर में ही सुलझ जाए, लेकिन अब शमी ने भी हसीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।