अब स्मार्टफोन होंगे महगें, 18 फीसदी लगेगी जीएसटी

नई दिल्ली।। स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है क्यों‎कि वस्तु एवं सेवाकर परिषद 14 मार्च को होने वाली बैठक में मोबाइल फोन के लिए जीएसटी की कीमत बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। जानकारी के मुता‎बिक कंपनी में बनी इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर वाली स्थिति दूर करने में इससे मदद मिलेगी। अभी मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है, जबकि इसमें लगने वाले कई पार्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है।

इससे इनपुट पर लगने वाली ड्यूटी फिनिश्ड गुड्स के मुकाबले ज्यादा हो जाती है और इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर बनता है। मोबाइल फोन से जुड़ा इनवर्टेड ड्यूटी वाला मसला कई मौकों पर उठाया गया है। यह मुद्दा इस बार भी उठाया जा सकता है। अगर काउंसिल प्रस्ताव को मान लेती है तो जीएसटी रेट बढऩे से हर वर्ग के मोबाइल फोन का दाम बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.