बिजनेस डेस्क। पेट्रोल-डीजल के रेट में सोमवार को आई तेजी के बाद मंगलवार को भी भाव में बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के रेट में तेजी देखी गई। दिल्ली समेत चारों महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ।
इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.17 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को डीजल की कीमत में 9 से 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। इसी के साथ दिल्ली में डीजल 66.20 रुपये के स्तर पर देखा गया। पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा में पेट्रोल में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी।
पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.17 रुपये, 76.76 रुपये, 73.22 रुपये और 73.84 रुपये के स्तर पर आ गए। दूसरी तरफ डीजल के भाव में 9 से 10 पैसे की तेजी आई। इस तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव क्रमश: 66.20 रुपये, 69.34 रुपये, 67.93 रुपये और 69.95 के स्तर पर देखे गए। एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.39 रुपये और नोएडा में 70।88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।