क्राइम डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली से आग लगने की एक नई खबर सामने आ रही है। दिल्ली की सकरीं गलियों में चल रही फैक्ट्री में आग लगने से 40 लोगों की मौत के बाद अब Delhi के किराड़ी स्थित फर्नीचर मार्केट में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि Delhi के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह लगी भीषण आग से 43 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ और चिंगारी नीचे रखे केमिकल के बॉक्स पर जा गिरी। केमिकल पर गिरने के कारण चिंगारी काफी तैजी से फैल गई। देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। रही सही कसर, सामान पैकिंग करने वाले सुलेसन केमिकल ने पूरी कर दी। इसके संपर्क में आते ही आग भीषण हो गई और भारी मात्रा में धुआं उठने लगा। यह धुआं कई लोगों की मौत का जिम्मेदार बना।