PM मोदी से मिले अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता Abhijit Banerjee !

New Delhi। अर्थशास्त्र का Nobel Prize जीतने वाले अर्थशास्त्री Abhijit Banerjee ने प्रधानमंत्री Narendra Modi से पीएम हाउस में जाकर मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद Abhijit Banerjee ने कहा, ”प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए काफी वक्त दिया। उन्होंने भारत के बारे में अपने विचार रखें, खासकर इस बारे में बता हुई कि वह गवर्नेंस को कैसे देखते है।

अभिजीत ने कहा ‘पीएम ने बताया कि जमीन पर शासन में कैसे अभिजनों का कंट्रोल था। मोदी ने यह भी बताया कि वह कैसे नौकरशाही में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के लिए यह बहुत अहम है कि अधिकारी लोगों के प्रति और अधिक उत्तरदायी बनें।’

अभिजीत आगे कहते हैं ‘मुझे लगता है कि भारत के लिए नौकरशाही का होना जरूरी है जो जमीन पर रहता है और अपनी प्रेरणा देता है कि आम जीवन कैसा है और इसके बिना हमें एक गैर-जिम्मेदार सरकार मिलती है। धन्यवाद, पीएम वह मेरे लिए काफी अनोखा अनुभव था।’

PM Modi ने ट्वीट के जरिए मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि, Nobel Prize विजेता Abhijit Banerjee के साथ बेहतरीन बैठक हुई है। लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ ​​दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

अमेरिकी नागरिक 58 वर्षीय Abhijit Banerjee ने साल 1981 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंसी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने 1983 में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया। बनर्जी ने 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.