जहां एक ओर देश में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है, वहीं बिहार विधान चुनाव का शबाब भी चरम पर है। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति ने बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने पर मुहर लगा दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है।
नड्डा ने कहा कि बिहार को बदलने में हमने कड़ी मेहनत की है। इसीलिए तो बिहार की जनता को बीजेपी पर भरोसा है, एनडीए पर विश्वास है। हम फिर से सरकार बनाने में सफल होंगे। नड्डा प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन समापन सत्र को दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष की भी जमकर खबर ली और कहा कि अब तो वह कटाक्ष के लायक भी नहीं है।
आज का विपक्ष पूरी तरह अस्तित्वहीन हो चुका है। नड्डा ने कहा कि पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर समान रूप से काम करेगी। हम सर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों जदयू और लोजपा की जीत के लिए भी पसीना बहायेंगे। हम एक-एक सीट को चुनौती के रूप में लेंगे और उस पर जीत के लिए काम करेंगे।
नड्डा ने कोरोना से निपटने में बेहतर कार्य के लिए बिहार और केंद्र की सरकार की पीठ थपथपायी। कहा-पीएम ने समय पर लॉकडाउन का फैसला लिया। कोरोना में बिहार का कम भी प्रभावी रहा। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर कई टास्क भी सौंपे। उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन और छोटी-छोटी बैठकों पर फाेकस करें।
चुनाव के पहले हर मतदाता तक पहुंचने का संकल्प भी दिलाया। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ता लोगों के बीच जायें। हर व्यक्ति तक पीएम मोदी के संदेश पहुंचाएं। बिहार के लिए पीएम ने जिस पैकेज का ऐलान किया था, उस पर गंभीरता से काम हुआ है। हमें इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचानी है।