एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी कराने के मामले में नाम सामने आया था, जिसके बाद इन आरोपों का नवाज ने कल खंडन किया था। नवाजुद्दीन ने कल ट्वीट किया था कि, मैं शुक्रवार अपनी बेटी की उसके स्कूल प्रोजेक्ट के लिए हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर तैयार करने में मदद कर रहा था और फिर उसके प्रोजेक्ट एक्जीबिशन के लिए उसके स्कूल गया था। मैं हैरान रह गया जब मीडिया अचानक मुझ पर आरोप लगाने लगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम उस समय सामने आया जब ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 11 लोगों को दबोचा, जो गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड की जासूसी कर रहे थे। कुछ आरोपियों के अनुसार, सिद्दीकी ने अपने पत्नी के संपर्कों और ठिकानों पर नजर रखने के लिए निजी जासूस की सेवाएं लेकर अपनी पत्नी के फोन की सीडीआर निकलवाई थी।
अब नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने खुद इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, कल से मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं उसे देखकर नवाज के साथ मैं खुद हैरान हूं। पहले भी मेरे और नवाज के बारे में कई तरह की बातें मीडिया में आती रही हैं। जिनमें तलाक से लेकर हमारे साथ न रहने जैसी कई बातें कही गईं। लेकिन कल से जो न्यूज़ फैल रही हैं वो हम दोनों के लिए हैरान करने वाली रहीं और मजबूर होकर मुझे आज अपनी खामोशी को तोड़ना पड़ा है।
आलिया ने लिखा, मेरा और नवाज का रिश्ता 15 साल पुराना है। जब नवाज कुछ भी नहीं थे। एक लंबे रिलेशन के बाद आखिर हमने शादी कर ली, नवाज ने भी करियर की बुलंदियों को छू लिया। जो थोड़ी बहुत कमी थी वो हमारे दो बच्चों शोरा और यानी के जन्म से पूरी हो गई है।
उन्होंने आगे लिखा, नवाज अच्छे पति और पिता के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान है। शायद इसलिए सेलिब्रेटी होने के बाद भी उनपर किसी तरह का कोई स्टारडम हावी नहीं हो पाय। आज भी उनके वही पुराने दोस्त हैं। उन्होंने कहा, नवाज पर लगाए गए इल्जाम पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं।