लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। योगी सरकार के सख्त कदम के बावजूद बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। ताजा मामला लखनऊ के PGI का है। जहां शनिवार रात प्रॉपर्टी डीलर प्रह्लाद पटेल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तेलीबाग स्थित वृंदावन योजना में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है लखनऊ के PGI थाने में शनिवार रात मुकदमा दर्ज कराके लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर प्रह्लाद पटेल की बदमाशों ने पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद होमगार्ड ने थाने पर फोन करके घटना की सूचना दी। थाने से पहुंची पुलिस ने प्रह्लाद को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी नॉर्थ अमित कुमार के मुताबिक आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर प्रह्लाद पटेल वृंदावन योजना के सेक्टर-8बी में बसेरा-2 अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-11 में परिवार के साथ रहते थे। वह प्रॉपर्टी डीलिंग और जीवन बीमा का काम करते थे। शनिवार शाम प्रह्लाद का अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-15 में रहने वाले गुड्डू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर गुड्डू, उसके बेटे आदित्य उर्फ आदि और सत्यम ने मिलकर प्रह्लाद की लाठी-डंडों और बेल्ट से पिटाई कर दी। बर्बर पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गए और आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर चले गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रह्लाद की पत्नी एडवोकेट हैं। शाम को पत्नी के लौटने पर वह उन्हें साथ लेकर PGI थाने गए और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने गुड्डू, आदित्य और सत्यम के खिलाफ बलवा, मारपीट व धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस से शिकायत की बात पर बौखलाए आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रह्लाद को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी। बदमाशों के फायरिंग करने पर होमगार्ड ने थाने पर सूचना दी। इससे पहले कि फोर्स पहुंचती आरोपी फरार हो गए थे। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।