मुख्तार अब्बास नकवी बोले- Article 370 हटने से अलगाववादियों और आतंकियों को लगी चोट लेकिन चीख रही कांग्रेस

New Delhi। जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार की ओर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर सोमवार को बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने फिर निशाना साधा।

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 की चोट अलगाववादी नेताओं और आतंकवादियों को लगी है, लेकिन इस पर कांग्रेस की चीख निकल रही है।

नकवी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि अलगाववादियों और आतंकवादियों की कांग्रेस के साथ कैसी जुगलबंदी थी। ये क्या हो रहा है कांग्रेस को? ये कौन सी भाषा बोल रही है कांग्रेस? आज लद्दाख, कारगिल, जम्मू-कश्मीर के लोग 370 के खात्मे का स्वागत कर रहे हैं और कांग्रेस वही काम कर रही है जो आतंकवादी और अलगाववादी करते थे। ये जो कुछ भी कर रहे हैं न।।।इनका बंटाधार तो पहले ही हो चुका है और बचा खुचा अस्तित्‍व भी खत्म कर रहे हैं।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश के साथ खड़ी होने के बजाए पाकिस्तान के साथ, अलगाववादियों के साथ खड़ी हुई दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस के ये कौन लोग हैं। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान ये कहने के लिए गए थे कि मोदी जी को हम तो हटा नहीं पा रहे हैं, पाकिस्तान मदद कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.