New Delhi। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा संकेत दिया है। यह संकेत वित्त मंत्री ने Income Tax में कटौती को लेकर किया है। सुत्रों के मुताबिक, सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में आयकर के मोर्चे पर राहत का ऐलान कर सकती है। इससे देश के करोड़ों वेतनभोगियों को सीधा फायदा होगा, जो आर्थिक सुस्ती के इस दौर में सरकार की ओर से रिलीफ की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने इस साल सितंबर में कॉरपोरेट टैक्स में भारी कमी के जरिए देश के उद्योग जगत को बड़ी राहत दी थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार देश में खपत बढ़ाने के लिए Personal Income Tax में कटौती समेत कई उपायों पर विचार कर रही है। हालांकि, आयकर में छूट को लेकर उन्होंने आगामी बजट तक इंतजार करने की बात कही। आगामी बजट अगले साल फरवरी में पेश किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं देश का मिडिल क्लास आयकर में कितनी छूट की उम्मीद कर सकता है।
Income Tax में बड़ी छूट का ऐलान संभव
SBI की पूर्व Chief Economist बृंदा जागीरदार ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुस्ती के दौर से निकालने के लिए खपत और निवेश दोनों बढ़ाने की जरूरत है। सरकार ने Corporate Tax cut के जरिए कंपनियों को राहत तो दे दी है लेकिन मिडिल क्लास का कॉन्फिडेंस वापस लाने के लिए Individual Income Tax में कमी की जानी चाहिए। GST लागू होने के बाद सरकार Indirect Tax को लेकर बहुत कुछ नहीं कर सकती है लेकिन Direct Tax को लेकर कुछ गुंजाइश अब भी नजर आ रही है।