Mumbai. नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे को लेकर शिवसेना, केंद्र सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है। बुधवार को शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने कहा कि हमारा रुख हमेशा घुसपैठियों के खिलाफ रहा है। मुंबई में हमने अवैध बांग्लादेशियों का सामना किया।
Sanjay Raut ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम हमेशा किसी भी सरकार के साथ हैं। हर राज्य की विधेयक के बारे में अलग-अलग राय है, दूसरों की राय भी लेनी चाहिए। असम में भाजपा के मुख्यमंत्री भी इसका विरोध कर रहे हैं। मैं किसी भी धर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं। मुझे पता है कि मुंबई में क्या हो रहा है। हम देखेंगे कि यह बिल कब सदन में आएगा।
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दी है। इससे अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर मुस्लिमों (हिंदुओं, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देने में आसानी होगी। सरकार इसी सत्र में अलगे हफ्ते विधेयक को संसद में पेश कर सकती है।
मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान इसी साल जनवरी में बिल लोकसभा में पास करा लिया था, लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के कारण राज्यसभा में अटक गया था।