मोदी सरकार ने अजीत डोभाल को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा!

नेशनल डेस्क ।। नेशनल सेक्रेटरी एडवाइजर अजीत डोभाल को मोदी सरकार से बड़ा तोहफा मिला है। सत्ता में दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने आजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इसके साथ ही अजीत डोभाल नेशनल सेक्रेटरी एडवाइजर भी बने रहेंगे।

अजीत डोभाल ने नेशनल सेक्रेटरी एडवाइजर क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया। उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है।

बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की एयर फोर्स की रणनीति को मूल रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमलीजामा पहनाया था। एयर फोर्स, जल सेना के शीर्ष अफसरों से रणनीति पर चर्चा से लेकर पीएम मोदी को पल-पल की जानकारी देने तक में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने अजीत डोभाल को देश का 5वां नेशनल सेक्रेटरी एडवाइजर नियुक्त किया था। अजीत डोभाल 6 साल पाकिस्तान में मुसलमान बनकर भी रह चुके हैं। डोभाल 1988 में कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले पहले पुलिस अफसर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.