मोदी सरकार ने IAS पंकज कुमार बनाया UIDAI का सीईओ

New Delhi। मोदी सरकार ने मंगलवार को IAS अधिकारी पंकज कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया सीईओ नियुक्त किया। पंकज कुमार वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

UIDAI एक वैधानिक प्राधिकरण है, जिसे आधार एक्ट 2016 के प्रावधानों के तहत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफामेर्शन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत स्थापित किया है। इसे Duplicate or Fake ID को समाप्त करने के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UID), जिसे आधार भी कहा जाता है, जारी करने का अधिकार है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफामेर्शन टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार, आईएएस (NL87) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ के पद पर अपग्रेड किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.