भारतीय खिलाड़ियों पर आ रहे थे अंजान नंबर से मैसेज, BCCI ने शुरु की जांच

Sports desk. भारतीय क्रिकेटर्स को किसी अंजान नंबर से मैसेज किया जा रहा है। खिलाड़ियों को मिल रहे इस मैसेज से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) काफी परेशान है। इस मामले के सामने आने के बाद BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने इसमें अपनी जांच शुरू कर दी है।
भारतीय टी20 लीग के कुछ खिलाड़ियों को पिछले दिनों किसी अंजाम नंबर से व्हॉट्सएप मैसेज किया जा रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों ने किसी अंजान नंबर से उनके पास मैसेज आने की जानकारी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए BCCI की एंटी करप्शन यूनिट मामले में सक्रिय हो गई है। वह इस बात का पता लगा रही है कि आखिर खिलाड़ियों को आने वाले यह मैसेज कौन कर रहा है।
BCCI के एंटी करप्शन यूनिट के हेड अजीत सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रह है। उन्होंने कहा, “जानकारी के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों को किसी अंजान व्हॉट्सएप नंबर पर मैसेज किए गए हैं। मैसेज भेजने वाले तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हमने खिलाड़ियों के बयान को भी रिकॉर्ड किया है।
वैसे इस मैसेज में ऐसा क्या लिखा था जिससे खिलाड़ी परेशान हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैच को साफ रखने के लिए BCCI की एंटी करप्शन यूनिट हमेशा सजग रहती है। खिलाड़ियों से अगर कोई बाहरी खिलाड़ी संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसपर एंटी करप्शन यूनिट पैनी नजर बनाए रखता है। आईपीएल में हुए मैच फिक्सिंग के बाद से BCCI इस मामले में ज्यादा सतर्कता बरतती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.