हेल्थ डेस्क. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार शख्स डॉक्टर की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इतना ही नहीं उसने कई रोगियों को दवाई भी लिख दी. इस मामले का दिलचस्प खुलासा हुआ. घटना छतरपुर के जिला अस्पताल की है, जहां एक मानसिक रोगी ने डॉक्टर के चैंबर में बैठकर कई लोगों का इलाज कर दिया. लोग आ रहे थे और वह चेक करके दवाइयां लिख रहा था. उसने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के टेस्ट करके परचे पर दवा लिख दी.यह वाकया उस वक्त का है जब अस्पताल में ओपीडी के समय भीड़ लगी हुई थी और सारे डॉक्टर मरीजों को देखने में व्यस्त थे तभी चैंबर नंबर 20 में मरीजों की लाइन लग गई, जबकि इसमें बैठने वाले डॉक्टर हिमांशु बाथम सीट पर नहीं थे. इतने में लोगों ने देखा कि अंदर कोई शख्स बैठा मरीज देख रहा है, दवाइयां लिख रहा है.
दवा लेने जब लोग दवा स्टोर पर पहुंचे तो मेडिकल स्टोर पर बैठे शख्स को दवा की लिखावट समझ नहीं आई तब उन्होंने दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर का चैंबर नंबर पूछा. वहां वे पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ. वहां बैठा एक मानसिक रोगी ही मरीजों की जांच कर रहा था. अस्पताल प्रबंधन को इस बारे में पता लगा तो हड़कंप मच गया.