बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगन आर का नया संस्करण बाजार में पेश किया है जो भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक के अनुरूप है। नयी कार 1।2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि फीचर के आधार पर इस संस्करण के विभिन्न मॉडलों की कीमत दिल्ली शोरूम में 5।10 लाख रुपये से 5।91 लाख रुपये के बीच होगी। शेष भारत में इसकी कीमत 5।15 लाख रुपये से 5।96 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी के मुताबिक पिछले संस्करण की तुलना में कार की कीमत में 16,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
मारुति ने कहा कि उसने एक लीटर के पेट्रोल इंजन वाली कार की कीमतों में भी संशोधन किया है। इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4।34 लाख रुपये से 5।33 लाख रुपये के बीच होगी जबकि देश के बाकी हिस्से में इसकी कीमत 4।39 लाख रुपये से 5।38 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ने कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट के पेट्रोल एवं डीजल संस्करण अब ‘एआईएस-145 संरक्षा मानकों’ के अनुरूप हैं।