मुंबई. एक युवक ने पाकिस्तान की लड़की से पिछले साल यानि 24 नवंबर 2018 को शादी की थी। शादी को तकरीबन एक साल होने जा रहे हैं, लेकिन युवती को अपने ससुराल नागपुर आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है।
युवक के मुताबिक, दो देशों में हाल में हुए तनाव की वजह से यह दिक्कत आई है। दोनों की शादी पाकिस्तान के जेकमाबाद में हुई थी।
तीन बार खारिज हो चुका है वीजा
शहर के रहने वाले विशाल नागपाल और अंजलि नागपाल की सालगिरह आने वाली है। शादी के बाद विशाल के पिता ने अंजलि, अंजलि की मां और उसके भाई का नागपुर आने के लिए पासपोर्ट भेजा। तीन बार वीजा के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन तीनों बार किसी न किसी कारण से आवेदन खारिज कर दिया गया। पहली बार लोकसभा चुनाव होने के कारण खारिज किया गया। दूसरी बार धारा 370 हटने के समय स्थिति संवेदनशील होने के कारण आवेदन खारिज किया और तीसरी बार महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण आवेदन खारिज कर दिया गया है।
शादी के बाद से दोनों के बीच अब तक केवल फोन पर ही बातें हो पाई हैं। अब विशाल के पास अंजलि से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।