सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
दिल्ली में हो रहे सीलिंग विवाद में अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने कुछ आप विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीलिंग के मामले पर ठीक से बात नहीं की और उनके गुंडों ने मारपीट की है। जब मनोज तिवारी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं की टीम केजरीवाल से मिलने पहुंची, तब उनके गुंडों ने पूरी टीम के ऊपर हमला कर दिया।
इसी मामले पर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। बीजेपी ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है और बीजेपी नेता वीजेंद्र गुप्ता को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है। बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि केजरीवाल सरकार खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। शांतिपूर्ण तरीक़े से वार्ता करने गए भाजपा नेताओं पर हमला पूरे लोकतंत्र पर हमला है।
आज बीजेपी सांसद और प्रतिनिधियों ने सीएम केजरीवाल से सीलिंग के मामले पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी, लेकिन मुलाकात पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि वह सीलिंग के मामले पर बीजेपी सांसदों से खुलकर बात करना चाहते थे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और बीजेपी सांसद, मेयर और विधायक मुलाकात को बीच में ही छोड़कर चले गए। ‘आप’ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सीलिंग बंद कराने को लेकर सीरियस नहीं है। इस मामले पर बीजेपी बैठकर और खुलकर बात करने को तैयार नहीं हुए, उन्होंने केवल हंगामा खड़ा किया और वहां से चले गए।