पाकिस्तान में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, 5 की मौत

मुंबई ।। हिंदुस्तान के बाद पाकिस्‍तान में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। पाकिस्‍तान गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान के शिगर जिले के चौतरोन गांव में आकाशीय बिजली गिरने के बाद घरों में आग लग गई। घटना के बाद, स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया। घटना वाले क्षेत्र में बचाव और अग्निशमन दल नहीं थे। रिपोर्ट की मानें तो मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं 2 अन्य झुलस हो गए हैं। घायल लोगों को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इससे पहले हिंदुस्तान में आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो चुकी है। बीते दिनों बिहार के कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अफसर के अनुसार, राज्य के कई हिस्सें आकाशीय बिजली की चपेट आ गए। इससे 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

विभाग के मुताबिक, वज्रपात से सबसे ज्यादा भागलपुर में 6 लोगों की मौत हुई, जबकि बेगूसराय में 4, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, पूर्णिया, अररिया, जमुई, दरभंगा, नवादा और गया में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई है।

बिहार से सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी। सीएम ने राहत आपदा कोष से तत्काल अनुदान राशि देने का निर्देश भी दिया है। गौरतलब है कि 21 जून को भी बिहार के कई भागों में आकाशीय बिजली गिरी थी जिससे 12 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.