इस Lesbian Couple ने गर्भ में पल रहे बच्चे को दिया जन्म !

जरा हटके. एक Lesbian Couple ने पहली बार दोनों के गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म देकर ‘मातृत्व सुख’ साझा किया। दुनिया में ऐसा करने वाले वो पहले Lesbian Couple बन गए हैं। इस Lesbian Couple का नाम जास्मिन फ्रांसिस स्मिथ और डोना है। इस Lesbian Couple ने 30 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया। चूंकि बच्चे को जन्म डोना ने दिया है इसलिए एग्स (अंडों) को निषेचन के लिए डोना के गर्भ में रखा गया था।

साझा मातृत्व का कांसेप्ट पहली बार साल 2011 में लंदन की एक महिला क्लिनिक (London Women’s Clinic) के आईवीएफ (IVF) एक्सपर्ट्स द्वारा पेश किया गया था। इस तकनीक के तहत बच्चे के जन्म के लिए एक महिला से अंडे लिए जाएंगे जिसे दूसरी महिला के गर्भ में फर्टिलाइज (निषेचित) किया जाएगा। यही महिला बच्चे को जन्म भी देगी।

लेकिन अब तकनीक के विकास के साथ डॉक्टर्स ने इसमें कुछ नया बदलाव किया है। इसके तहत एक ऐसी तकनीक आई है जिसमें एग को पहली पार्टनर के गर्भाशय में निषेचित किया जा सकता है बाद में दूसरा साथी भ्रूण को अपने गर्भ में पाल सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग सौ से भी ज्यादा Lesbian Couple बच्चा पैदा करने का सुख हासिल कर चुके हैं। लेकिन यह पहली बार है जब दोनों माताओं ने एक साथ बच्चे को अपने गर्भ में धारण किया है। इस सिलसिले में कपल ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें बराबरी का एहसास हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.