कॉम्पैक्ट कैमरा SONY RX0 II इंडिया में लांच, कीमत 57,990 रुपए, जानें खूबियां

टेक डेस्क। SONY ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट कैमरा रेंज के लेटेस्ट एडिशन SONY RX0 II को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा और हल्का अल्ट्रा प्रीमियम कॉम्पैक्ट कैमरा है। 132 ग्राम वजनी यह कैमरा SONY RX0 का अपग्रेड वर्जन है।

इसका डायमेंशन सिर्फ 59*40।5*35 mm है। इस छोटे से कैमरे की फीचर्स लिस्ट काफी लंबी है जैसे इसकी स्क्रीन को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसके अलावा यह वॉटरप्रूफ (IPX8), डस्टप्रूफ (IP6X), शॉकप्रूफ और क्रशप्रूफ (200 किलो तक के फोर्स को झेलने की क्षमता) भी है।

15 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

SONY RX0 II में 15।3 Megapixel का एक्समोर आरसी सीमोस इमेज सेंसर और एडवांस्ड BIONZ X इमेंज प्रोसेसिंग इंजन से लैस है जो बेहतरीन फोटो शूट करता है।

मार्च में ग्लोबली लॉन्च हुए SONY RX0 II की कीमत 48,000 रुपए थी। SONY RX0 की तरह इसमें भी 4के 30 पिक्सल वीडियो शूट किए जा सकते हैं।

चलते हुए ऑब्जेक्ट का फुटेज लेने के लिए इसमें इन-बॉडी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 100fps तक की सुपर स्लो मोशन रिकॉर्डिंग, अनकम्प्रेस्ड 4K एचडीएमआई आउटपुट और प्रॉक्सी मूवी रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

SONY RX0 II की कीमत 57,990 रुपए है। इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। इसे SONY सेंटर, अल्फा फ्लैगशिप, SONY ऑथोराइज्ड डीलर और बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.