एक तरफ कोरोना, तो दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा. देश सहित विदेशों में भी ऐसी कई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही है. अब खबर भारत के पड़ोसी देश नेपाल से आ रही है, जहां मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में करीब 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग अभी भी लापता है. यहां बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके बाद मृतकों और लापता लोगों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में दो अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन में 9 की मौत हो गई और 22 लोग लापता हो गए. चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर उमेश कुमार ढकाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है. शनिवार रात से ही जिले में भारी बारिश हो रही है. रविवार सुबह 4 बजे के करीब भूस्खलन की घटनाएं हुईं. ढकाल के मुताबिक, बरहाबीस म्युनिसिपैलिटी में हुए भूस्खलन में दो रिहायशी इलाके तबाह हो गए. 19 घरों में पानी पूरी तरह घुस गया है. वहीं, काफी संख्या में दूसरे घरों को भी नुकसान पहुंचा है. 222 परिवारों के लिए तत्काल रहने की व्यवस्था करने की जरूरत है.
नेपाल के अफसरों के मुताबिक, चीन से सटे सिंधुपाल चौक जिले में अक्सर बाढ़ और भूस्खलन का खतरा रहता है. 2015 में यहां आए भूकंप में 9 हजार लोगों की जान गई थी. खास तौर पर बारहबीस इलाका में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने की संभावना ज्यादा रहती है.