नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर होने वाली वोटिंग में बिहार की 8 सीटों पर भी मतदान होना है।
अंतिम चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच नहीं बोलने देने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है।
तेज प्रताप ने लिखा है, ‘मेरे आदरणीय पिता की अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीं दिया गया।।।#IMissYouPapa’
तेजप्रताप ने कहा, महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे? राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान राहुल ने आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की।
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, “राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है। मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया।” इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे। जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला।