बेंगलुरु. कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार आसानी से चलेगी। वहीं, कुमारस्वामी के इस बयान पर बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है। येदियुरप्पा ने बताया दो निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की है।
येदियुरप्पा ने पत्र लिखकर बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है। विधानसभा में अब हमारी संख्या 107 हो गई है। उन्होंने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुमत खो दिया है, इसके बावजूद वो इस तरह की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता हर चीज समझ रही है। हम देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं।
कांग्रेस से निलंबित चल रहे विधायक रौशन बेग ने पर बड़ा बयान दिया है। विधायक रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं, उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार असंतुष्ट विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार नाराज चल रहे विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के सोफीटेल होटल पहुंचेंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि आर शंकर भी मुंबई जाकर नाराज विधायकों से बात कर सकते हैं।