नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की फिराक में लगे पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के दो SSG कमांडो को ढेर कर दिया है। इस दौरान भारतीय सेना के जवान राइफलमैन सुखविंदर सिंह (21) के शहीद होने की खबर है।
सेना द्वारा जारी बयान में बताया गया शहीद होने वाले सुखविंदर सिंह पंजाब के होशियारपुर जिले के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। राइफलमैन सुखविंदर सिंह एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे।
बैट (BAT) यानी पाकिस्तान (Pakistan) बॉर्डर एक्शन टीम, ऐसी टीम जो क्रूरता की सभी हदों को लांघ जाती है। बैट कमांडो पर कई बार भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगता रहा है। शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट कमांडो पर लगा था। इस टीम में सेना के कमांडो के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं।