न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
आईपील 2020 में जीत से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. शुक्रवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में उसे दिल्ली के हाथों करारी शिकस्त मिली. इससे पहले धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को राजस्थान रॉयल्स ने भी पटखनी दी थी.
लगातार दो हार के बाद कप्तान धोनी नाराज दिखे और उन्होंने बड़े बदलाव के संकेत दिए. वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी निराश दिखे और कहा कि सात दिन के विश्राम से उन्हें कमियों का पता करने में मदद मिलेगी. धोनी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था. ओस नहीं थी लेकिन विकेट थोड़ा धीमा हो गया था. हमारे बल्लेबाजी विभाग में थोड़ी कमी लगी और यह आहत करने वाला है. धीमी शुरुआत के कारण रन रेट बढ़ने से दबाव बढ़ता है. हमें इसका हल निकालना होगा.’उन्होंने कहा, ‘हमें अगले सात दिन विश्राम का मौका मिलेगा और हमें स्पष्ट तस्वीर के साथ वापसी करनी होगी. (अंबाती) रायुडू के अगले मैच में वापसी से टीम संतुलन बेहतर होगा.’
धोनी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ‘अगर आप गेंदबाजी विभाग पर गौर करो तो उनमें निरंतरता का अभाव दिखा है. रायुडू को अगले मैच में खेलना चाहिए और तभी हम अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने के बारे में सोच सकते हैं.’