आईपीएल 13 में इस समय चल रहा दिल्ली और पंजाब के बीच मैच टाय हो गया. पहले खेलते हुए दिल्ली ने पंजाब को 158 का लक्ष्य दिया था. लेकिन मयंक अग्रवाल के 89 रन पर आउट होने के बाद और आखरी ओवर में दो लगातार विकेट गिरने से यह मैच टाई हो गया. इसके बाद हुए सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब हो रहा कर पहली जीत हासिल की.
आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टाई हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 158 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पंजाब 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। टीम के लिए मंयक अग्रवाल ने 60 बॉल पर 89 रन की पारी खेली। इसके बाद सुपर ओवर में पंजाब की टीम 2 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने लोकेश राहुल और निकोलस पूरन को लगातार बॉल पर आउट किया।
इसके बाद सुपर ओवर खेलने मैदान पर उतरी दिल्ली को पहला रन वाइड का मिला, इसके बाद बल्लेबाजों ने दो रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया.