जम्मू-कश्मीर- में इंटरनेट सेवाओं चालू, हाई स्पीड Internet पर अब भी प्रतिबंध

श्रीनगर।। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रोक हटाने के एक दिन पश्चात गुरुवार को कश्मीर में ब्रॉडबैंड Internet सेवाओं को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। इससे पहले बुधवार को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने 2G Internet सेवा को 17 मार्च तक बढ़ा दिया था। विभाग ने इस बात का भी खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का दुरुपयोग जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी तत्व जहां अफवाहों को फैलाकर कश्मीर में सामान्य होते हालात को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं आतंकी सीमा पार बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

प्रशासन का कहना है कि हालात को देखते हुए Internet सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने का अभी यह सही समय नहीं है। हालांकि बुधवार के आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में हाई स्पीड Internet पर प्रतिबंध को 17 मार्च तक बढ़ा दिया है। आदेश में कहा गया, फिलहाल घाटी में 2G Internet सर्विसेज को ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान पोस्टपेड सिम कार्ड धारकों को Internet एक्सेस दी जाती रहेगी। ये सेवाएं तब तक प्रीपेड सिम कार्डों पर उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी, जब तक कि इन्हें पोस्टपेड कनेक्शन के लिए लागू मानदंडों के अनुसार सत्यापित नहीं किया जाता है। इससे पहले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के साथ एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में Internet सेवाओं को बंद कर दिया गया था। Internet पर 7 माह तक रोक लगाने के बाद अब तमाम सर्विसेज को कई चरणों में फिर से शुरू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.