‘जनता कर्फ्यू’ का अनुपालन पर भारतीय रेलवे विभाग का बड़ा फैसला, 22 मार्च देश में बंद रहेगी ट्रेने

नई दिल्ली।। देशभर में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ रहा है. Covid-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए तमाम ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार के दिन घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर मुंबई समेत देश भर में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी.वहीं IRCTC ने Covid-19 को ध्यान में रखते हुए, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान खान-पान सेवाएं अगली नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले पश्चिम रेलवे ने ऐलान किया था कि ट्रेन में कंबल नहीं मिलेगी क्योंकि इसकी रोजाना सफाई नहीं होती है। इसलिए यात्रियों से अपने लिए कंबल घर से लाने की अपील की गई थी। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 से अधिक ट्रेनें रद्द कर चुका है. PM मोदी ने दो दिन पूर्व राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का अनुपालन करने की अपील की थी.

आपको बता दे, ‘जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है। इन ट्रेनों में टिकट रद्द होने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।’ सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है। हम केवल कम यात्रियों वाली ट्रेनें ही रद्द कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.