वर्ल्ड डेस्क। भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिया। इसके लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल करतारपुर जीरो लाइन पर मौजूद था। भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने इस कॉरिडोर से संबंधित तमाम जानकारियों को साझा किया।
हस्ताक्षर के बाद विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने कहा, ‘हमारी ओर से हाइवे व पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग समेत तमाम आवश्यक बुनियादी ढांचों का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है ताकि समय से कॉरिडोर का काम पूरा हो सके।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा, ‘सुबह से शाम तक यह कॉरिडोर खुला रहेगा। सुबह जाने वाले श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम को लौटना होगा। पूरे साल कॉरिडोर खुला रहेगा और यदि किसी कारण इसे बंद किया जाएगा तो इसकी सूचना एडवांस में दे दी जाएगी।
उन्होंने बताया, सभी समुदाय के भारतीय श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस यात्रा के लिए वीजा फ्री होगा। श्रद्धालुओं को केवल अपना वैध पासपोर्ट ले जाना होगा।
इसकी जानकारी पहले ही मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर दे दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘कॉरिडोर को खोलने के लिए भारत पाक के बीच ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए हम करतारपुर साहिब जा रहे हैं।