मुंबई ।। आज हम बात कर रहे है विश्व कप 2019 की जो इस बार इंग्लैंड वेल्स में खेला जायेगा। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें घोषित हो चुकी है इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीम भाग लेने जा रही हैं। टीम इंडिया विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुच चुकी है। क्रिकेट के सभी प्रेमियों को इंडिया और पाकिस्तान के मैच सबसे ज्यादा पसंद आते है।
क्योंकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच कभी द्वीपक्षीय सीरीज देखने को नही मिलती है। इसलिए भारतीय प्रशंसकों और विदेशी प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान के मैच आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलते है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा। जबकि इंडिया और पाकिस्तान का मैच 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा।
इंडिया और पाकिस्तान के मैच इस बार काफी महंगा पड़ने वाला है क्योकि एक वेबसाइट के अनुसार इन दोनों टीम के मैच के एक टिकट 43 हजार से शुरु होकर 3 लाख रुपए से अधिक तक का है। वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच का टिकट 13 लाख रुपए से ज्यादा का है।
इंडिया-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता इतनी है कि इन दोनों टीम का मैच देखने के लिए दूसरे देश के प्रशंसक भी स्टेडियम भारत-पाक फैन से भरे रहते हैं। इसलिए लोक्रप्रियता को देखते हुए इस बार भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट काफी महंगी है।