बच्चों को इंप्रेस करने के लिए घर पर बनाएं शेज़वान मैकरोनी

रेसिपी डेस्क. आज अपने घर पर एक इटेलियन डिश बनाकर अपने बच्चों को कर सकती हैं इंप्रैस। ज्यादातर बच्चों को ऐसी डिश जरुर पसंद आती है। इससे हम बार-बार बाहर का खाना खाने से बचते हैं।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘शेज़वान मैकरोनी’ कैसे बनाई जाती है। इसकी रेसिपी जान कर आप कभी भी इसे अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं। यहां जानिए रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

– मैक्रोनी = दो कप, उबाली हुई

– शेज़वान सॉस = एक चम्मच

– शिमला मिर्च = एक, बारीक कटी हुई

– हरी मिर्च = दो, बारीक कटी हुई

– प्याज़ = एक, बारीक कटी हुई

– गाजर = एक, बारीक कटी हुई

– फ्रोजेन मटर = आधा कप

– टोमेटो सॉस = 3 से 4 चम्मच

– लाल मिर्च पाउडर = आधा चम्मच

– तेल = चार चम्मच

– नमक = स्वादअनुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले तो कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करने के लिए गैस पर रख दे और जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं तो फिर तेल में कटी हुई प्याज़ और कटी हुई हरी मिर्च डालकर करीब दो मिनट के लिए भून लें।

अब इस भुने हुए मसाले में कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, फ्रोजेन मटर को डालकर 3 से 4 मिनट के लिएं पकने दें।

इसके बाद हम इन पकाई हुई सब्जियों में उबाली हुई मैक्रोनी, शेज़वान सॉस, टोमेटो सॉस, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर खूब अच्छी तरह से मिक्स करते हुए करीब 3 से 4 मिनट के लिएं पकाकर गैस को बंद कर दें।

स्वादिष्ट शेज़वान मैक्रोनी बनकर तैयार है शेज़वान मैक्रोनी को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से थोडा सा बटर डालकर गरमागर्म सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.