टेस्ट विशेषज्ञ का नहीं चला बल्ला तो टीम की हुई 72 रनों से हार

स्पोर्ट्स डेस्क. रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में शनिवार को बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। शनिवार को उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को पारी और 72 रन से शिकस्त दी जिसमें Cheteshwar Pujara दूसरी पारी में बल्ले से विफल रहे। उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को पहली पारी में 331 रन पर समेट दिया और फिर मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद सैफ के 165 रन के बूते 523 रन का विशाल स्कोर बनाया। इससे उत्तर प्रदर्शन ने पहली पारी के आधार पर 192 रन की बढ़त हासिल कर ली। चौथे और अंतिम दिन जब खेल शुरू हुआ तो सौराष्ट्र को मैच बचाने और हार से बचने के लिए टिककर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।

उत्तर प्रदेश के कप्तान सौरभ कुमार ने अपनी फिरकी की जादू से प्रतिद्वंद्वी टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इससे सौराष्ट्र की टीम 120 रन पर सिमट गई और उत्तर प्रदेश ने बोनस अंक भी हासिल किया। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (50) और स्नेल पटेल (19) ने पहले विकेट के लिए 38 रन की भागीदारी निभाई। जीशान अंसारी (42 रन देकर तीन विकेट) ने पटेल को आउट किया। सौरभ ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए।

पुजारा कई मौकों पर टीम को मुश्किल से निकालते रहे हैं, उनसे ऐसा ही करने की उम्मीद थी। लेकिन वह सिर्फ 10 गेंद ही खेल सके और सौरभ की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद सौरभ और जीशान ने जल्दी-जल्दी विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज देसाई डटे थे जो मेजबानों के लिये एकमात्र उम्मीद थी लेकिन जीशान ने लंच से पहले उनका विकेट झटक लिया जिससे टीम का स्कोर आठ विकेट पर 98 रन था।

उत्तर प्रदेश ने जल्द ही अंतिम दो विकेट झटककर सात अंक अपनी झोली में डाले। यह जीत इसलिए भी विशेष थी क्योंकि उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को उसके ही मैदान पर पस्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.