स्पोर्ट्स डेस्क. ICC Cricket World Cup 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराकर एक ओर जहां टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई ली, तो दूसरी ओर सेमीफाइनल लाइनअप भी तय हो गया।
अब ICC Cricket World Cup 2019 में 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। 10 जुलाई इस मैच के लिए रिजर्व डे होगा।
वहीं, 11 जुलाई को बर्मिंगम के एजेबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का सामना पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। वहीं भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण के 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ कुल 14 अंक जुटाए। वहीं, भारतीय टीम ने लीग चरण के 8 मैचों में 7 जीत और 1 हार के साथ 15 अंक हासिल किए। भारत का न्यूजीलैंड के साथ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टूर्नामेंट के लीग चरण में भारत को सिर्फ मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलया को भारत और दक्षिण अफ्रीका ने मात दी।