स्पोर्ट्स डेस्क. ICC विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। टीम एक के बाद एक मैच जीत रही हैं। शनिवार को एक कड़े और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी नाक बचा ली, लेकिन जीत से टीम का उत्साह बढ़ा ही है।
विराट कोहली भी मैदान पर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। इस जोश के कारण वे अंपायरों से भी बहस करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग के दौरान जब टीम इंडिया ने रीव्यू गंवाया। कोहली को यह सहन नहीं हुआ और वे अंपायर के पास पहुंच कर बहस करने लगे। उसके बाद विराट को इसी मैच में अति आक्रामक अपील करने का दोषी पाया गया जिस पर ICC ने उन्हें सजा सुनाई है।
ICC ने भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में ICC कोड ऑफ कंडक्ट का लेवल वन तोड़ने का दोषी पाया है। ICC विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ICC की आचार संहिता की धारा 2।1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है।’’ यह ICC आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत कटौती, एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में 29वें ओवर में बुमहाह की पहली गेंद पर रहमत शाह के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। कोहली इस एलबीडब्ल्यू को लेकर ज्यादा ही जोश में दिखे लेकिन वे रीव्यू पहले ही गंवा चुके थे। बाद में रीप्ले में दिखा कि रहमत शाह अंपायर्स कॉल में बच जाते। विराट की यही आक्रामक अपील उन्हें ICC की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी बना बैठी।