देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है, खराब इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : PM मोदी

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 में मिले प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भरोसा बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं। जनता ने 2014 से बड़ा जनादेश दिया है। इसे वे अच्छे से समझते हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के संस्कार, भारत का संविधान और इसकी मूल भावना हमें सिखाती है कि देश सर्वमत से बनता है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है। संविधान सुप्रीम है, इसी की भावना के तहत हमें चलना है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी है।

उन्होंने आगे कहा कि आपकी आशा और आकांक्षाओं को मैं भली भांति समझता हूं। 2014 में जानते नहीं थे तब भरोसा किया, 2019 में जानने के बाद और भरोसा किया। मैं इसे अच्छे से समझता हूं। भरोसा बढ़ने के साथ जिम्मेवारी और ज्यादा बढ़ती है। हमारे NDA के साथियों ने जो समर्थन दिया है, उन्होंने भी पूरी मेहनत की है।

पीएम मोदी बोले- आपने फिर से मुझे जो काम दिया है, आने वाले दिनों में मैं बद इरादे और बद नीयत से कोई काम नहीं करूंगा। देशवासियों आपने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं मेरे लिए कुछ भी नहीं करूंगा। तीसरी बात मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहूंगा मेरे समय का पल-पल, शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए है।जब भी मेरा मूल्यांकन करें, इन तीन तराजू पर मुझे तोलते रहना, कमी रहने पर कोसते रहना।

फोटो- फाइल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.