हैदराबाद गैंगरेप: एनकाउंटर स्थल पर लोग लगा रहे पुलिस जिंदाबाद के नारे, उमड़ा सैलाब

New Delhi. हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या के सभी आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया है। जहां एक तरफ पुलिस एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश हो रही है। हैदराबाद में मुठभेड़ स्थल पर लोग पुलिस के साथ जश्न मना रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें, सभी चार आरोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए चारों आरोपियों को वहां ले गई थी, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया। दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस सजा से बेहद खुश हूं। वहीं महिला डॉक्टर और पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है।

हैदराबाद में मुठभेड़ वाली जगह पर लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए हैं। यहां लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुलिस वालों का स्वागत और पुलिस के साथ जश्न मनाया है। यहां आज एक मुठभेड़ में हैदराबाद डॉक्टर दुष्कर्म मामले के चारों आरोपी मारे गए थे।

डीसीपी-एसीपी जिंदाबाद के लगे नारे

हैदराबाद में मुठभेड़ वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ लग गई है। लोगों ने डीसीपी जिंदाबाद एसीपी जिंदाबाद के नारे उस जगह पर लगाए गए जहां पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में हैदराबाद दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को मार गिराया था।

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। आज यहां एक मुठभेड़ में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपी मार गिराए गए हैं।

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि साइबराबाद पुलिस घटनाओं के पुन: निर्माण के लिए आरोपियों को अपराध स्थल पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने हथियार छीन लिए और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने इसके बाद जवाबी फायरिंग की, जिसमें सभी चार आरोपी मारे गए।

तेलंगाना मुठभेड़ पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि एक आम नागरिक के रूप में मैं खुश महसूस कर रही हूं क्योंकि यह ऐसा अंत था जो हम सभी उन आरोपियों के लिए चाहते थे, लेकिन इसका अंत कानूनी प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए था।यह उचित माध्यम से होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा उनके लिए मृत्युदंड की मांग की और यहां पुलिस सबसे अच्छी जज है, मुझे नहीं पता कि यह किन परिस्थितियों में हुआ।

‘मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी’

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सभी 4 आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता महिला डॉक्टर के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मेरी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी।

हैदराबाद में दुष्कर्म के चारों आरोपियों के एनकाउंटर को लेकरसाइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने बताया कि सभी आरोपी को तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच चंदनपल्ली, शादनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे के विवरण का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.